उत्तराखंडविविध

Covid Alert : दून के कुछ इलाके ‘Containment Zone’ घोषित

जिलाधिकारी ने जारी की गाइडलाइन, FRI में मिले 11 अफसर पॉजीटिव

देहरादून। FRI में 11 IFS अधिकारियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम देहरादून ने संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस बाबत गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

गुरूवार को जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद के इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई, G-2 B-19 तिब्बतन कालोनी डिक्लिन, सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिह्नित हुए हैं। जिसके चलते इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को उपरोक्त इलाकों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को यहां सैंपलिंग और नियमित मॉनिटरिंग के आदेश दिए। जबकि जिला पूर्ति अधिकारी को कंटेनमेंट जोन घोषित इलाकों में आवश्यक वस्तुओं, खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने जनपदवासियों से भी मास्क का उपयोग करने, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button