ग्रामीण आर्थिकी के लिए मशरूम की खेती अहमः धामी
सीएम ने बुग्गावाला हरिद्वार में किया ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुग्गावाला क्षेत्र में एमबी फूड्स द्वारा विकसित ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने एमबी फूड्स की टीम के प्रयासों की सराहना की। कहा कि मशरूम उत्पादन कम भूमि, कम जल और कम समय में अधिक लाभ देने वाला प्रभावी कृषि उद्यम है। इससे किसान कम लागत में अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। कहा कि इस परियोजना से स्थानीय युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। स्वयं सहायता समूहों को भी आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी।
धामी ने विश्वास जताया कि ‘मशरूम ग्राम’ मॉडल राज्य के अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा और कृषि आधारित उद्यमिता को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 11 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिसमें उत्तराखंड के लगभग 9 लाख किसान शामिल हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं से किसानों को व्यापक लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि किसान मानधन योजना, मिलेट मिशन, बागवानी विकास मिशन, कृषि यंत्र सब्सिडी, बूंद-बूंद सिंचाई योजना और डिजिटल कृषि मिशन किसानों को सशक्त बना रही हैं। राज्य सरकार द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी, ब्याजमुक्त ऋण और मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जा रही है।
समापन पर मुख्यमंत्री ने जनसहभागिता की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही उत्तराखंड को कृषि सहित सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद रहे।



