राजतिलक के साथ रामलीला मंचन संपन्न, कलाकार पुरस्कृत
सुभाष बनखंडी में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया श्रीराम का तिलक

Ramlila in Rishikesh : ऋषिकेश। सुभाष बनखंडी में सन् 1955 से मंचित श्रीरामलीला भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ संपन्न हो गई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भगवान राम का तिलक किया। इस अवसर पर उन्होंने रामलीला परिसर पर टीन शेड के लिए 05 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।
बनखण्डी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला मंचन की शुरुआत नंदीग्राम से हुई। यहां प्रभु राम का इंतज़ार करते भाई भरत को हनुमान ने उनके आने की सूचना दी। इसके बाद वह राम, सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रभु राम का तिलक लगाया और मुकुट पहनाकर राज्याभिषेक किया। कहा कि रामलीला हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। यह हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है। कहा कि रामलीला का मंचन करने वाले कभी निराश नहीं हो सकते। उन्होंने आयोजकों को सुंदर मंचन के लिए बधाई दी।
इसके बाद उन्होंने राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, रावण, मेघनाद का चरित्र निभाने वाले कलाकारों को पुरस्कृत भी किया। मौके पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, इंद्रकुमार गोदवानी, ज्योति सजवाण, शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, लता तिवाड़ी, रोहताश पाल, हुकुम चंद, निर्देशक मनमीत कुमार, पप्पू पाल, मिलन कुमार, महेंद्र कुमार, अनिल धीमान, सुरेंद्र कुमार, अशोक मौर्य, दीपक जोशी आदि उपस्थित रहे।
रामलीला में इन्होंने किया अभिनय
राम- भारतेन्दु शंकर पांडे, लक्ष्मण- विनायक कुमार, सीता- अंकुश मौर्य, भरत- नीतीश पाल, शत्रुध्न- अपार गर्ग, हनुमान- मयंक शर्मा, दशरथ- मनमीत कुमार, राजा जनक- विमल कुमार, रावण- पप्पू पाल, मेघनाद- आयुष कुमार, कुम्भकर्ण- तुषार अरोड़ा, विभीषण- विशु पाल, सुग्रीव- अभिनब पाल, अंगद- अश्विनी जायसवाल।