श्यामपुर में ई-रिक्शा एसोसिएशन का गठन, विजयपाल अध्यक्ष

ऋषिकेश। श्यामपुर में ई-रिक्शा संचालकों ने एसोसिएशन का गठन कर विजयपाल सिंह रावत को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही संस्था के कार्यालय और आधारभूत सुविधाओं को जुटाने पर भी चर्चा की।
रविवार को ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में ई-रिक्शा संचालकों की बैठक में संस्था के गठन और स्वरूप चर्चा की गई। जिसके बाद कार्यकारिणी का गठन करते हुए विजयपाल सिंह रावत को अध्यक्ष, उमेश जोशी को उपाध्यक्ष, देवानंद बड़थ्वाल को सचिव, राकेश सिंह नेगी सह सचिव, कुमार सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। जबकि सुशील लखेड़ा, मोहन कुकरेती, रोहिणीधर बड़थ्वाल, रमेश राणाकोटी, करण सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत को कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष विजयपाल रावत ने बताया कि एसोसिएशन का कार्यकाल 3 वर्ष तय किया गया है। भविष्य में एसोसिएशन के कार्यालय और आधारभूत सुविधाओं के लिए कार्य किया जाएगा। प्रत्येक माह 11 तारीख को संस्था की मासिक बैठक होगी। इसके अलावा एसोसिएशन के प्रपत्र, स्टीकर, टोकन और अभिलेखों को तैयार करने का निर्णय भी लिया गया।