सीएम धामी ने ब्रांड एम्बेसडर ऋषभ पंत का किया अभिनंदन
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/08/11-aug-2022-delhi-cm-dhami-rishabh-pant.jpg)
देहरादून। क्रिकेट की दुनिया में देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले क्रिकेट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। आज धामी ने पंत का दिल्ली में अभिनंदन भी किया।
बृहस्पतिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर सम्मानित किया। ऋषभ पंत को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
सीएम धामी ने कहा कि पंत को उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एम्बेसडर बनने से खेल के क्षेत्र में युवाओं को निश्चित ही प्रेरणा मिलेगी। कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने के लिए बेहतर माहौल बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार आज भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है।