विजयदशमी को तय होगी बदरीनाथ के कपाटबंदी की तिथि

बदरीनाथ। बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी के दिन तय होगी। 02 अक्टूबर को मंदिर परिसर में धार्मिक समारोह में धर्माधिकारी और वेदपाठी तिथि तय करेंगे।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि पचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी द्वारा कपाट बंद होने की तिथि की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
इसी दिन पंच पूजाओं का कार्यक्रम, उद्धव जी व कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के ज्योर्तिमठ स्थित नृसिंह मंदिर प्रस्थान का मुहूर्त भी घोषित किया जाएगा। वहीं, इस दिन हकहकूकधारियों को आगामी यात्रा वर्ष 2026 में भंडार सेवा के लिए परंपरागत पगड़ी भी भेंट की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विजयदशमी के दिन ही ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में द्वितीय केदार मद्महेश्वर और मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी।