ऋषिकेश

हाईवे पर डंप कचरे से हो रहा सैलानियों का वेलकम

रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। छिद्दरवाला हाईवे किनारे लगे कूड़े के ढेर जहां राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने रहे हैं, वहीं यहां गुजर रहे सैलानियों का मानो स्वागत कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है यहां स्वच्छता अभियानों का भी कोई असर नहीं दिखता।

हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिददरवाला क्षेत्र में हाईवे किनारे ही कूड़े के ढेर राहगीरों व स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बने हैं। आसपास के लोग लोग कूड़े के निस्तारण के बजाए हाईवे किनारे डंप कर रहे हैं। यहीं नहीं दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का कूडा भी यहां फेंका जा रहा है।

स्थानीय निवासी देवेन्द्र सिंह नेगी, पं. शालिगराम शास्त्री, वाईबी भंडारी, अरजिंदर सिंह, गजेंद्र विक्रम शाही, सरदार बलविंदर सिंह आदि का कहना है कि कूड़े के ढेरों से उठ रही दुर्गंध से आसपास के लोग भी परेशान हैं। वहीं इस राजमार्ग से हररोज हजारों पर्यटक गुजरते हैं, ऐसे में हाईवे किनारे लगे कचरे के ढेर से क्षेत्र की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है।

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि भले ही देशभर में स्वच्छता अभियानों को जोर हो, लेकिन उनका यहां कोई असर नहीं। अभी भी लोगों में जागरूकता की भारी कमी दिखती है। कहा कि इससे निजात पाने के लिए स्थानीय स्तर पर ही कार्य किए जाने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button