Rishikesh: अतिवृष्टि प्रभावितों को बांटे गए राहत राशि के चेक
चंद्रेश्वरनगर में विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रभावितों को सौंपी राहत राशि

ऋषिकेश। अगस्त महीने में भारी अतिवृष्टि से चंद्रेश्वरनगर वार्ड दो में प्रभावित 890 परिवारों को क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राहत राशि के तौर पर लगभग 22 लाख रुपये के चेक बांटे।
चंद्रेश्वरनगर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अगस्त माह में भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ। उन्होंने स्वयं शहर से लेकर गांवां तक नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों को नुकसान का आकलन मुआवजा देने के निर्देश भी दिए थे।
सोमवार को मंत्री अग्रवाल ने चंद्रेश्वरनगर वार्ड संख्या दो में 890 प्रभावित परिवारों को लगभग 22 लाख रुपये के चेक वितरित किए। मौके पर तहसीलदार चमन सिंह, सुमित पवार, कविता साह, शंभू पासवान, देवदत्त शर्मा, किशन मंडल, प्रेमनाथ राव, सुजीत यादव आदि मौजूद थे।