कफातीर के सुशांत नेगी ने किया पिंडरघाटी का नाम रोशन

चमोली गढवाल। विकासखंड नारायणबगड़ अंतर्गत कफातीर गांव के सुशांत नेगी ने छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में पहला स्थान हासिल कर पिंडर घाटी का नाम रोशन किया। छात्रवृत्ति परीक्षा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैंज खेतौली के सुशांत समेत 03 विद्यार्थी पास हुए हैं।
बीते वर्ष 30 अक्टूबर को आयोजित मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा जूनियर स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैंज खेतौली के कक्षा छह के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा छह के छात्र सुशांत नेगी ने जनपद चमोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में दो बालिकाएं भी उत्तीर्ण हुई।
सुशांत ने छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया। सुशांत के पिता लक्ष्मण नेगी व्यवसायी और माता बबली देवी गृहणी हैं। परिवार में सुशांत की एक छोटी बहन है। रामावि सैंज के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सती ने सुशांत की बधाई दी।