
देहरादून। कांवड़ यात्रा के बीच कोरोना का बढ़ता ग्राफ भयभीत करने वाला है। आज देहरादून नैनीताल में कोरोना के सर्वोधिक आंकड़े सामने आए। दून में 113 और नैनीताल जिले में 40 समेत प्रदेश में कुल 189 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 189 नए कोरोना के मामले आए। जबकि 100 मरीज ठीक हुए हैं। बुधवार को दो मरीजों की मौत हुई है। 750 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुधवार को 1586 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 113, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 40, अल्मोड़ा, में आठ, चमोली में एक, पौड़ी और उत्तरकाशी में तीन-तीन और ऊधमिसंह नगर में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.36 प्रतिशत और संक्रमण दर 10.65 प्रतिशत दर्ज की गई। एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हो गई।