अपराधउत्तराखंड

फर्जीवाड़ा करने वालों दर्ज करें केसः रेखा आर्य

हरिद्वार जिले में नंदा गौरा योजना के आवेदनों में घपले का मामला

Forgery in Nanda Gaura Yojana Uttarakhand : हरिद्वार जिले में नंदा गौरा कन्याधन योजना में फर्जीवाड़ा की खबरों का संज्ञान लेकर काबीना मंत्री रेखा आर्या ने अपात्र लाभार्थियों के अभिभावकों और संलिप्त कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से अधिकारियों और संबंधित अभिभावकों में हड़कंप मच गया है।


बता दे कि जनपद हरिद्वार में वित्तीय वर्ष 2022-23 की नंदा गौरा कन्याधन योजना में जन्म का लाभ लेने वाले 1328 आवेदनों में से 70 और 12वीं कक्षा उत्तीण के आधार पर आए 4174 आवेदनों में से 123 यानि कुल 193 आवेदनों के आय प्रमाण पत्रों में छेड़छाड़ पायी गई। जिसे मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा निरस्त किया जा चुका है।


मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। इससे पात्र बालिकाओं का हक छीना गया है। जिसे हरहाल में रोका जाना जरूरी है। कहा कि मामले में अधिकारी, कर्मचारी और संबंधित लोगां के विरूद्ध कार्यवाही के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।


उन्होंने निर्देश दिए कि इस मामले में संलिप्त लोगों, अधिकारियों ओर कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कठोरतम कार्यवाही की जाए। इस लाभ से वंचित पात्र बालिकाओं को उनका हक मिल सके। मंत्री ने योजना के तहत लाभार्थियों के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button