जब जेसीबी के पल्ले पर चढ़ गए कैबिनेट मंत्री ‘सुबोध’
आपदा प्रभावित धमान्दस्यू पट्टी के गांवों का किया मुआयना
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। किसी ‘राजनेता’ को जनता की कितनी फिक्र होनी चाहिए यह कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से सीखी जा सकती है। ऐसा ही हुआ, जब सुबोध आपदा से तहस-नहस रास्तों के बावजूद नरेंद्रनगर विधानसभा के धमान्दस्यू पट्टी के गांवों में ग्रामीणों की खैर खबर लेने पहुंचे। उनियाल ने कुछ रास्ता जेसीबी के पल्ले पर चढ़कर पूरा किया।
बता दें कि पिछले महीने 28 अगस्त को बारिश के रूप में धमांदस्यू पट्टी के कई गावों में भी तबाही बरसी। क्षेत्र के बवानी, कठ्या, बडल और धौड्याकला में भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के तमाम रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए। खेत बह गए हैं। यहां तक कि एक जगह नदी ने भी अपना रास्ता बदल दिया है। अभी भी ग्रामीण आपदा के दंश से सहमे हुए हैं।
जानकारी के बाद कैनिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जिलाधिकारी टिहरी को क्षेत्र में सुरक्षा कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए। उसके बाद जैसे ही आपदाग्रस्त क्षेत्र में जाने की स्थिति बनी, वह कार्यकर्ताओं के साथ धमान्दस्यू के गांवों को चल दिए। आपदा से टूटे रास्तों से गुजरते हुए उन्हें जब एक जगह रास्ता नहीं मिला, तो उन्होंने रुख बदल चुकी नदी का एक हिस्सा जेसीबी के पल्ले पर चढ़कर पार किया।
कैबिनेट मंत्री उनियाल ने बवानी, कठ्या, बडल और धौड्याकला में ग्रामीणों की सुध ली। नुकसान का मुआयना किया। साथ ही ग्रामीणों को हरसंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया।