Breaking News: CM धामी के हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग
खटीमा से लौट रहे थे देहरादून, खराब मौसम के चलते पंतनगर एयरपोर्ट पर रुके
उधमसिंहनगर। खटीमा से देहरादून लौट रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की अचानक मौसम खराब होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उनके साथ पत्नी गीता धामी भी मौजूद हैं। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौसम साफ होने पर सीएम देहरादून के लिए रवाना होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी हवाई मार्ग से सुबह देहरादून के लिए चले थे। करीब साढ़े दस बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद पायलट ने सुझबुझ दिखाते हुए पंतनगर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में जिले के आला अधिकारी पंतनगर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसबीच किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और कई बीजेपी नेता भी पंतनगर पहुंचे, लेकिन सीएम किसी से नहीं मिले। अधिकारियों से जरूर उन्होंने जनपद के बारे में चर्चा की।