
देहरादून। भाजपा उत्तराखंड में ‘60 प्लस’ के संकल्प को पूरा करने ‘हाउसफुल’ का बोर्ड लगने से पहले एक और विधायक के ज्वाइनिंग की खबर है। धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, सहसपुर से कांग्रेस विधायक राजकुमार के बाद अब भीमताल से निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा की भी शामिल होने की चर्चा है।
उत्तराखंड की सियासत इनदिनों बंगाल फार्मूले पर काम करती दिख रही है। पार्टी ने यहां भी अपने कुनबे को बढ़ाने के लिए सबके लिए दरवाजे खुले रखे हैं। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के कहे अनुसार ‘हाउसफुल’ का बोर्ड लगने में अभी टाइम बाकी है। इस बचे समय में भाजपा अपने संकल्प ‘60 प्लस’ की नींव को हरस्तर पर मजबूत करने की जुगत में जुटी है।
माना जा रहा है कि भीमताल से भाजपा के टिकट की कनफर्मेशन के बाद मौजूदा निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा का भाजपा में शामिल होना तय है। कैड़ा की इसी हफ्ते मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात को इसी कड़ी में देखा जा रहा है। कैड़ा ने भी इशारों में खुद के बीजेपी में जाने की बात को कहा है। कैड़ा कभी भी दिल्ली पहुंचकर पार्टी की सदस्यता हासिल कर सकते हैं।