
ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि खुद वाहवाही के लिए सरकारी खजाने से करोड़ो रुपये लुटा रही भाजपा सरकार की पोल एनएसओ सर्वे रिपोर्ट ने खोल दी है। 22 राज्यों के सर्वे में उत्तराखंड बेरोजगार में 9वें और महंगाई में 10वें पायदान पर है।
खरोला ने कहा कि एनएसओ सर्वे रिपोर्ट के आकडे उत्तराखंड की हकीकत बयां कर रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड सरकार रोजगार के मामले में भी युवाओं के गुमराह कर रही है। प्रचार 22 हजार सरकारी पद भरने का किया जा रहा है और विधानसभा सत्र में यही सरकार विपक्ष के सवाल पर बताती है कि प्रदेश में 15 हजार पद रिक्त है। इससे भाजपा का झूठ साफ हो जाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी होने का मतलब यह सरकार की नाकामी है। हालात यह है कि तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी भाजपा के पास युवाओं को देने के लिए कुछ नहीं है। तय है कि आम चुनाव में भाजपा को इसका जवाब मिलेगा।