चमोली। बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग और गौचर के बीच पंचपुलिया के पास बड़े हादसे की खबर है। हाईवे पर पहाड़ी से अचानक चट्टान गिरने से एब बाइक सवार चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां तैनात एक कंप्रेशन मशीन भी चट्टान के मलबे में दब गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार अपराह्न करीब साढ़े 3 बजे हाईवे पर पंचपुलिया के पास अचानक से पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान और बोल्डर गिरने लगे। इसबीच यहां से गुजर रहा एक बाइक सवार के इसकी चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बाइक सवार जगदीश सिंह (42) पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम सिरोली भटोली गौचर की ओर जा रहा था।
घटना की जानकारी के बाद कर्णप्रयाग पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बाइक सवार के शव को मलबे से निकाल कर पंचनाम के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, हादसे के बाद हाईवे के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।