12 दिनों में साढ़े 9 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
बदरीनाथ धाम में लगातार बढ़ रही दर्शनार्थियों की संख्या
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/badrinath-29-sep-2021-600x470.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
बदरीनाथ। कोविड-19 गाइडलाइन की सख्ती के बावजूद बदरीनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को धाम में 900 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके साथ ही अभी तक बदरीनाथ में दर्शनार्थियों की कुल संख्या 9590 पहुंच गई है।
बदरीनाथ धाम में कोविड गाइडलाइन के तहत जारी एसओपी का अनुपालन करते हुए श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। मंदिर में भी दर्शनार्थियों को एसओपी के तहत दर्शन कराए जा रहे हैं। बुधवार शाम चार बजे तक धाम में 900 से अधिक श्रद्धालु मंदिर दर्शन कर चुके थे। मंदिर में इसके बाद भी दर्शनार्थियों की आमद जारी थी। 18 सितंबर से अब तक धाम में 9590 श्रद्धालु दर्शन कर लौट चुके हैं।
बदरीनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्वालुओं के स्वास्थ्य और कोविड जांच के लिए जनपद चमोली अंतर्गत गौचर, मेहलचौरी, पांडुकेश्वर, गोविन्दघाट आदि में प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। धाम में भी कोविड गाइडलान का हरस्तर पर ध्यान रखा जा रहा है। एसओपी के अनुपालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।