Rishikesh: सीएम रखेंगे श्रीदेव सुमन विवि के प्रशासनिक भवन की नींव
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तैयारियों को लेकर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 फरवरी को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन की नींव रखेंगे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। बताया कि शिलान्यास के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।
गुरुवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान क्षेत्री विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऋषिकेश विधानसभा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। बताया कि स्वागत में युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आमजन की ओर से सीएम का आभार व्यक्त किया जाएगा।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा ऋषिकेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किए गए, जिसके चलते श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय कैंपस यहां स्थापित किया गया। जिसका लाभ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को सीएम के स्वागत को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महिला मोर्चा कविता शाह, सतीश सिंह, दीपक धमीजा, दिनेश सती, प्रतीक कालिया, सुरेंद्र सिंह, दिनेश पयाल, शिवानी भट्ट, नितिन सक्सेना, तनु तेवतिया, गौरव कैंथोला, दीपक जुगलान, चंद्रमोहन पोखरियाल, आशीष जोशी, माधवी गुप्ता, निर्मला उनियाल, सोनी रावत, देवदत्त शर्मा, जगावर सिंह, शंकर, जयम शर्मा, विजय शर्मा, शिवकुमार गौतम, विकास तेवतिया, राजेश दिवाकर, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोघा, हरीश तिवारी, रूपेश गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल, मनोज ध्यानी, विमला नैथानी, सतपाल सैनी, सीमा रानी, लक्ष्मी गुरुंग, मनोज जैन, पुनिता भंडारी, दिव्या बेलवाल, गणेश रावत, मानवेन्द्र कंडारी, शम्भू पासवान, शिवम टुटेजा, दीपक बिष्ट आदि मौजूद थे।