अंकिता हत्याकांडः परिजनों को मिलेगी आर्थिक मदद-CM
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, दोषियों को कठोर सजा दिलाने का वादा
Ankita Murder Case: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 25 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। सीएम ने इसके अलावा पीड़ित पक्ष को फास्ट ट्रैक कोर्ट से त्वरित न्याय और दोषियों को कठोर सजा दिलाने का वादा भी किया है।
सीएम धामी ने आज कहा कि अंकिता भंडारी के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 25 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार अंकिता के परिवार के साथ है। उनकी हर तरह से मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के मामले में एसआईटी जांच में जुटी है। निष्पक्ष ढंग से इस जांच को पूरा किया जाएगा। हत्याकांड से जुड़े हर साक्ष्य को जुटाकर अपराधियों को सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। कहा कि दोषियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी, जो आगे भी नजीर बने।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीड़ित परिजनों को जल्द न्याय मिले इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई से न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा। इस बाबत अपर सचिव नवनीत पांडे द्वारा संबंधित कार्यवाही के आदेश दिए हैं।