देहरादून। एक दिन पहले उत्तराखंड पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई मार्ग से निरीक्षण करने के लिए देहरादून से रवाना हो चुके हैं।
कुछ देर बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर प्रदेश और केंद्र के आला अघिकारियों के साथ आपदा को लेकर मीटिंग करेंगे। बैठक में आपदा में हुए नुकसान और आगे की योजनाओं पर बात होने की संभावना है।
अमित शाह के हवाई दौरे में उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्य सचिव एस एस संधू भी मौजूद हैं।
आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रवाना होने के दौरान हेलीपैड पर क्षेत्र के कई विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहे।