ऋषिकेशः बार एसोसिएशन के लिए 19 दिसंबर को मतदान

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव में कुल 411 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दौरान कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र भटनागर, ऋषि अंथवाल, पवन कुमार शर्मा, महेश शर्मा और मोहित शर्मा भी उपस्थित रहे।
चुनाव कार्यक्रम
• 3 और 4 दिसंबर 2025 : नामांकन फार्म प्राप्त करने की तिथि (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक)
• 5 दिसंबर 2025 : नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक), इसके बाद दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच
• 6 दिसंबर 2025 : आपत्ति एवं अपील दर्ज करने की तिथि (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक)
• 8 दिसंबर 2025 : अपील निस्तारण (दोपहर 12:00 बजे तक)
• 9 दिसंबर 2025 : नामांकन वापसी की तिथि (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक), इसके उपरांत प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी
• 19 दिसंबर 2025 : मतदान व मतगणनाकृमतदान (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक) और शाम 3:00 बजे से मतगणना
• 22 दिसंबर 2025 : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह



