उत्तरकाशी। सिलक्यारा की निर्माण दिन सुरंग में दिवाली के दिन से फंसे 41 मजदूरों को नई जिंदगी मिल गई है। 16 दिनों तक सुरंग में कैद सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिए जाने की खबर है।
मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह सुरंग से निकल गए मजदूरों से लगातार मिल रहे हैं इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। एनडीआरएफ के जवानों ने सुरंग में डाले गए पाइप के जरिए मजदूर तक पहुंच कर उन्हें एक-एक कर रेस्क्यू किया।
मजदूरों के सकुशल बाहर आने पर उनके साथ परिजनों में भी जबरदस्त खुशी है। इस बड़ी कामयाबी से रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ा हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मजदूरों के लिए आगे की कार्यवाही तय की जाएगी। जरूरत हुई तो उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।