देवस्थानम बोर्ड के मामले में ‘आप’ भी कूदी
कर्नल बोले- भाजपा सरकार कर रही सबको गुमराह
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/conel-ajay-kothiyal-press.jpg)
देहरादून। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मामले में अब आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है। आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कहा बोर्ड के नाम पर तीर्थ पुरोहितों और जनता को गुमराह किया जा रहा है। शायद सरकार की बोर्ड को भंग करने की मंशा ही नहीं है।
कोठियाल ने कहा कि बीजेपी देवस्थानम बोर्ड बनाकर हजारों सालों की परंपराओं पर कानूनी चाबुक चलाना चाहती है। कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी विपक्ष में है वहां वह ऐसे बोर्ड का विरोध करती है। जबकि उत्तराखंड में इसके पक्ष में है। कहा बोर्ड बनाकर तीर्थ पुरोहितों का हक छिन जाएगा। कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर किसी से सलाह नहीं ली गई। केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित बोर्ड भंग करने को लेकर अभी भी आंदोलित हैं।
कर्नल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग किया जाए। ताकि तीर्थ पुरोहितों के हक सुरक्षित हों और मंदिरों से कानूनी बंदिश हट सके। स्पष्ट किया कि आप पार्टी की सरकार बनने पर देवस्थानम बोर्ड को समाप्त किया जाएगा।