Double Murder: पत्नी ने पति, तो गुस्साए बेटे ने की मां की हत्या, सनसनी
हरिद्वार। रविवार को दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड से बहादराबाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मरगूबपुर गांव में पत्नी ने कुल्हाड़ी के वार से पति को मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद घटना से गुस्साए सौतेले बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है। बहादराबाद के मरगूबपुर गांव में इनामुलहक जमील और उसकी पत्नी सितारा के बीच झगड़ा हुआ था। सितारा शनिवार रात ही घर आई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो गुस्से में सितारा ने पति इनामुलहक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे इनामुलहक की मौत हो गई।
जब घटना का पता इनामुलहक के बेटे तोहिद को लगी तो गुस्से में उसने अपनी सौतेली मां सितारा का गला दबा दिया। जानकारी के अनुसार तोहिद खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया।