मानव तस्करी रोकने को महिला आयोग करेगा हर प्रयासः कुसुम कंडवाल
नगर निगम में कार्यशाला आयोजित, अध्यक्ष ने विभागों को दिए आवश्यक निर्देश

Human Trafficking: ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि आयोग राज्य में मानव तस्करी से पीड़ित और संभावित को बचाने के हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को सामंजस्य स्थापित कर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
म्हिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने यह बात नगर निगम सभागार में मानव तस्करी विषय पर आयोजित कार्यशाला के शुभारंभ पर कही। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों जानकारी लेते रहे। कहीं मानव तस्करी से जुड़ी घटना सामने आती है तो आपस में समन्वय बनाकर घटना को रोकने का काम करें।
उन्होंने बताया कि मानव तस्करी रोकने के लिए हर जनपद के अधिकारियों को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाना है। नैनीताल, चंपावत और उधमसिंहनगर में कार्यशाला हो चुकी है। आज जनपद हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के लिए कार्यशाला आयोजित हुई। सितंबर तक सभी जिलों में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हो जाएगी।
इससे पूर्व कार्यशाला के पहले चरण में विषय के विशेषज्ञ ज्ञानेन्द्र कुमार ने प्रेजेंटेशन द्वारा तस्करी के कारणों, सहयोगी चैन, प्रक्रिया और रोकने के तौर तरीकों की जानकारी दी। दूसरे चरण में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता योगेश वी. नैय्यर ने मानव तस्करी को लेकर कानूनी जानकारियां साझा की।
मौके पर महिला आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता के अलावा नगर निगम आयुक्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून, मानव तस्करी रोधी यूनिट टिहरी, देहरादून, रेलवे पुलिस, चाइल्ड लाइन, पर्यटन, चिकित्सा, शिक्षा विभाग, विधिक सेवा और जनपदों के वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी मौजूद थे।