Fire in Britannia’s factory: रुद्रपुर। जनपद उधमसिंहनगर के सिडकुल स्थित बिस्कुट निर्माता कंपनी ब्रिटानिया की फैक्ट्री में देररात भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया।
फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल और सिडकुल की कंपनी के 10 वाहनों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब एक बजे सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में अचानक आग लग गई। यह देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कंपनी के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल के 10 वाहनों ने आग पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे है।