Entertainment News: ऋषिकेश। आंचलिक सिनेमा के शौकीन 26 अगस्त से ऋषिकेश में गढ़वाली फीचर फिल्म ‘थोकदार’ का लुत्फ उठा सकेंगे। निर्देशक और कलाकारों ने आज तीर्थनगरी में पोस्टर लॉन्च कर फिल्म का प्रमोशन किया।
मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे ‘थोकदार’ फिल्म के निर्देशक और कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के ऑफिस में फिल्म का पोस्टर लांच किया। इससे पूर्व महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी और समाजसेवी रघुवीर मिंटू चौहान ने कलाकारों का स्वागत किया। कहा कि भाषायी फिल्मों का तेजी से निर्माण और प्रदर्शन आंचलिक सिनेमा के अच्छे दिनों की शुरूआत है। उन्होंने स्थानीय लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की।
इसबीच फिल्म निर्देशक देबू रावत ने फिल्म की थीम, संदेश लोकेशन आदि का जिक्र किया। बताया थोकदार का फिल्मांकन जौनपुर थत्यूड़ आदि में किया गया है। जिसमें राजेश मालगुडी, पन्नू गुसाईं, रणवीर चौहान, शिवानी भंडारी, इंदु भट्ट, सुषमा व्यास, प्रदीप नैथानी ने काम किया है।
बताया कि फिल्म इससे पहले देहरादून और कोटद्वार में भी प्रदर्शित हो चुकी है। 26 अगस्त से रामा पैलेस में मॉर्निंग शो टाइम में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रमोशन कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े गायक लेखराज भंडारी, महासभा के महासचिव उत्तम सिंह असवाल, अंजली वर्मा आदि भी मौजूद थे।