Weather Uttarakhand: आज रही राहत, अगले दिनों में अलर्ट रहने की जरूरत
Weather Update in Uttarakhand: उत्तराखंड के कई हिस्सों में एक दिन पहले की तबाही मचाने के बाद मौसम ने आज भले ही ने राहत बख्शी है, मगर अगले कुछ दिनों में उसका मिजाज बदलने के फिर से आसार बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया इस हफ्ते खासकर पहाड़ी जनपदों में सर्तक रहने की जरूरत है।
आज राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में सिर्फ बादलों की चहलकदमी दिखी। दोपहर तक जमकर धूप चमकी। शाम तक भी आसमान में बिना बरसे ही बादलों की मौजूदगी रही। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। खासकर आपदा प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 22 और 23 अगस्त के दिनों में भी राहत मिलेगी। जबकि 24 को कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। 25 और 26 अगस्त को मौसम का मिजाज फिर नर्म रहेगा। लेकिन 27 अगस्त से अधिक बारिश के आसार हैं।
विभाग ने आगाह किया है कि अगले दिनों में बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव, संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो सकते हैं। नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका बताई गई है।