Uttarakhand: भूकंप के झटकों से दो जिलों में कांप उठी धरती
Earthquake Today in Uttarakhand: उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अचानक आए भूकंप से लोग खौफजदा हैं। आज दोपहर में दोनों ही जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में पहले 12:55 बजे बागेश्वर जनपद में भूकंप से जमीं हिल उठी। इसके महज दो मिनट बाद 12:57 बजे पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में तेज भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का आभास होते ही लोग अपने घरों और भवनों से बाहर निकल आए।
पिथौरागढ़ के मदकोट में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मैग्नीट्यूड आंकी गई। वहीं इसका केंद्र बरीखालसा और तेजम तहसील के समीप रामगंगा नदी पार बताया गया। फिलहाल दोनों ही क्षेत्रों से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि बरसात के मौसम में भूकंप के झटकों से लोग जरूर दहशतजदा हैं।