Independence Day in Uttarakhand: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने देहरादून के बाद गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में भी ध्वजारोहण किया। दून में सीएम ने मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कहा कि आज से देश का अमृतकाल शुरू हो रहा है। 25 सालों में देश को शिखर पर ले जाने में सबको अपना योगदान देना होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह सबसे पहले सीएम आवास पर तिरंगा फहराया। साथ ही यहां मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपट दिलाई। इसके बाद सीएम ने परेड ग्राउंड और बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। शाम को धामी राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम धामी करीब 12 बजे देहरादून से गैरसैंण पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम भी मौजूद रहे। यहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिक और अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को याद किया। कहा कि आज हम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के बलिदानों की बदौलत ही आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को भी नमन किया।