तीर्थनगरी में भी धूमधाम से मनाया जाएगा संस्कृत सप्ताह
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में संस्कृत सप्ताह 8 से 14 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा। समापन दिवस पर शहर में संस्कृत विद्यालयों के छात्र और शिक्षक विशाल संस्कृत शोभायात्रा निकालेंगे। 11 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा के दिन देश और उत्तराखंड में भी संस्कृत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान ने बताया कि बताया कि सन् 1969 में केंद्र सरकार द्वारा श्रावणी पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इसवर्ष 11 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा के दिन देश और प्रदेश में संस्कृत दिवस मनाया जाने का निर्णय लिया गया है।
बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के साथ ही कई संस्थाएं पिछले कई वर्षों से संस्कृत सप्ताह का आयोजन करती आ रही हैं। इसके तहत पूर्णिमा के 3 दिन पहले और 3 दिन बाद तक विभिन्न आयोजन किए जाते हैं इसबार 8 से 14 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जाएगा।
कैरवान ने बताया कि दून स्थित राजभवन में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह 8 अगस्त को संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य, स्पीकर संस्कृत विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षा निदेशक समेत संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्य भी शिरकत करेंगे।