Road Accidents: देहरादून। आज जनपद के अलग-अलग हिस्सों से तीन बड़े हादसों की बुरी खबर आई है। दून के बल्लूपुर क्षेत्र में तीन बाइक सवार, एक पैदल राहगीर और त्यूणी में पिकअप के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हुई। मृतकों में दो छात्र मिजोरम के पैदल राहगीर बिहार का बताया गया।
पहली दुर्घटना शहर के बसंत विहार थाना क्षेत्र के बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक बल्लूपुर से जीएसएम की तरफ एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 के माध्यम से सिनर्जी अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित किया। जबकि दूसरे को एम्स ऋषिकेश रेफर किया है।
हादसे में मृतक की पहचान विजय सेमवाल (26) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी, धर्मपुर डांडा के रूप में हुई है। जबकि गंभीर घायल समीर (25) पुत्र कीरत हाल- एसआर टावर कॉल सेंटर बल्लूपुर मूल-गुजरात का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार दूसरा रोड एक्सीडेंट सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर जीएसम रोड पर हुआ। जब दो बाइक सवार आईएसबीटी से बल्लूपुर जाते हुए शनि मंदिर के पास एक पैदल राहगीर से टकरा गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। तीनों शव दून अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं।
मृतकों की पहचान पैदल राहगीर रघुवीर ठाकुर (65) पुत्र स्व० लालसर ठाकुर हाल निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, मूल बिहार, बाइक सवार दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र गौतम (22) पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर-2 और हिमगिरी कालिज सेलाकुई का छात्र नियोन चकमा (20) निवासी कमलानगर थाना चौंगटे दोनों मिजोरम के रूप में हुई है।
आज तीसरी दुर्घटना थाना त्यूणी के बिरसाड खड्ड के पास की है। जानकारी के अनुसार टिकोची उत्तरकाशी से सेब लेकर आ रहा एक पिकअप वाहन यूके07 सीडी 0843 अटाल की तरह बिरसाड़ खड्ड के पास करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में किशोर सिंह चौहान (25) पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी और पंकज कुमार ( 40) पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून के तौर पर हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। उन्हें त्यूणी स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।