Uttarakhand: कोरोना ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, 2 संक्रमितों की मौत
Corona News Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में हरदिन कोरोना महामारी फिर से रफ्तार पकड़ रही है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 334 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण से दो लोगों की महंत इंद्रेश अस्पताल में मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य की अलग-अलग लैबों में 2274 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें 334 की रिपोर्ट पॉजीटिव और 1940 की निगेटिव आई। देहरादून में सबसे अधिक 178 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि नैनीताल में 70, हरिद्वार में 17, टिहरी में 16, पौड़ी में 14, ऊधमसिंहनगर और अल्मोड़ा में 13-13, चमोली में 4, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3-3, रुद्रप्रयाग में 2 और उत्तरकाशी में 1क व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। चंपावत में आज कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। वहीं कोविड-19 के संक्रमण से 257 मरीज ठीक भी हुए हैं।
बताया गया कि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। जिनका महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रदेश में वायरस का संक्रमण दर 14.69 फीसद रहा। जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 1359 हो गई है। देहरादून में सबसे अधिक 839, नैनीताल में 204 और हरिद्वार में 64 एक्टिव केस हैं।
इस साल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 97032 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। इनमें से 91920 (94.73 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल अब तक 289 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।