उत्तराखंड

अग्निपथ के विरोध में किसानों ने किया मार्च

एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेज ज्ञापन, योजना वापसी की मांग

Doiwala News: डोईवाला। अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मोर्चा ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया।

शुक्रवार को गन्ना सोसायटी में जुटे किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर तहसील तक अग्निपथ योजना के विरोध में मार्च किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। तहसील में किसान मोर्चा से जुड़े लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

इसबीच किसान नेताओं ने कहना था कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। चार साल में 75 प्रतिशत युवा सेना की नौकरी से बाहर हो जाएंगे। किसान नेताओं ने इस योजना को देश की सुरक्षा के लिए भी घातक साबित हो सकती है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब युवा इस योजना के विरोध में हैं, तो केंद्र सरकार जबरन क्यों थोपना चाहती है। उसकी मंशा आखिर क्या है। किसानों ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने के साथ ही इस मामले में राष्ट्रपति से भी हस्तक्षेप करने की मांग की।

मार्च में किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, बलबीर सिंह, ज़ाहिद अंजुम, जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली, मोर्चे के अध्यक्ष ताजिंदर सिंह ‘ताज’, किसान यूनियन के नेता सुरेन्द्र सिंह खालसा, परवेज अली, संजय पुंडीर, गुरदीप सिंह, अश्विनी त्यागी, गन्ना सोसायटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल, कमल अरोड़ा, हरबंश सिंह, सरजीत सिंह, महेश लोधी, मो. अकरम, जगजीत सिंह, किशन सिंह, शमशाद अली, रूद्र प्रसाद उपाध्याय, परमजीत, सोनू कुमार, संजीव कुमार, श्याम सुंदर, घनश्याम, भगवान सिंह, इलियास अली, संजय पाल, उस्मान आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button