Chardham: नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 173 की मौत
सबसे अधिक केदारनाथ में 82, यमुनोत्री में 38, बदरीनाथ में 37 श्रद्धालुओं की गई जान

Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को केदारनाथ में 4 और कर्णप्रयाग में 1 श्रद्धालु की जान गई। इसके साथ ही यात्राकाल में अब तक मरने की वालों की संख्या 173 पहुंच चुकी है। अधिकांश यात्रियों की मौतों का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। यात्राकाल के दौरान कई यात्रियों को आपात स्थिति में हेली एंबुलेंस से रेस्क्यू भी किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को केदारनाथ में मार्ग में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से आए 4 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई। जबकि नेपाल के 1 यात्री ने कर्णप्रयाग में दम तोड़ा। सभी मौतों का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। इनमें केदारनाथ दर्शनों को जा रहे लालमन यादव (62) रैपुरा, चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) की सोनप्रयाग में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद कुछ ही देर में मृत्यु हो गई। जबकि महाराष्ट्र निवासी प्रशांत बंसी (63) की मौत केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली के पास हुई।
वहीं, सत्यनारायण शर्मा (70) सवाई माधोपुर (राजस्थान) ने फाटा में दम तोड़ा। तुलाची देवी (67) चुरू, राजस्थान मंदिर दर्शनों के बाद लौटते समय घोड़ा पड़ाव के पास अचानक बेहोश हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। जबकि बदरीनाथ दर्शनों को जा रहे नेपाल निवासी एम. राज (70) को कर्णप्रयाग में सीने के दर्द की शिकायत पर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीर्थस्थलों पर मौतों का ब्यौरा
यमुनोत्री और गंगोत्री में 14 जून को किसी भी तीर्थयात्री की मृत्यु नहीं हुई। जबकि केदारनाथ में 4 और बदरीनाथ दर्शनों को जा रहे एक श्रद्धालु की मौत कर्णप्रयाग में हुई। वहीं कुल आंकड़े के अनुसार यमुनोत्री में 14 जून तक 38, गंगोत्री में 10, केदारनाथ में 82, बदरीनाथ में 37 और ऋषिकेश में 6 तीर्थयात्रियों की मौत विभिन्न कारणों से हुई है।