उत्तराखंडएजुकेशन

Uttarakhand: 10वीं में मुकुल और 12वीं में दिया रहे स्टेट टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल घोषित, 10वीं में रुद्रप्रयाग और 12वीं में बागेश्वर जिले रहे प्रथम

Uttarakhand Board Exam 2022: रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया। 10वीं में सुभाष इंटर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल 99 प्रतिशत और 12वीं में एसवीएमआईसी मायापुर, हरिद्वार की दिया राजपूत स्टेट टॉपर बने। इसवर्ष हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 77.74 और इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा।

सोमवार को रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय में सूबे के शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में बोर्ड का परीक्षाफल जारी किया गया। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है।

हाईस्कूल की परीक्षा में इसवर्ष सुभाष इटर कालेज, थौलधार, टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वाल ने 10वीं में 500 में से 495 (99 प्रतिशत) अंक लाकर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि सुमन ग्रामर एसएसएस ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और सुभाष इटर कालेज, थौलधार, टिहरी के आयुष जुयाल 10वीं में ं493 (98.60 प्रतिशत) अंकों के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे पायदान पर विवेकानन्द वीएमआईसी मंडल सेरा, बागेश्वर की रबीना कोरंगा ने 492 (98.40 प्रतिशत) अंकों के साथ रही।

हाईस्कूल में इसवर्ष 129778 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 127895 परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें से 99091 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। 10वीं का परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 और बालिकाओं का 84.06 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल एसवीएमआईसी मायापुर, हरिद्वार की दिया राजपूत 500 में से 485 (97.00 प्रतिशत) अंकों के साथ प्रदेश में टॉपर बनी। दूसरे स्थान पर एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर चमोली के अंशुल बहुगुणा रहे। अंशुल ने 484 (96.80 प्रतिशत) अंक हासिल किए। जबकि आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, दृष्टि चौहान ऊधमसिंहनगर और विवेकानन्द वीएमआईसी मंडलसेरा, बागेश्वर के सुमित सिंह मेहता 483 (96.60 प्रतिशत) अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

इंटरमीडिएट इस साल में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 113164 थी। जिसमें से 111688 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 92296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। इंटर परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। जिसमें 79.74 प्रतिशत बालक और 85.38 बालिकाएं उत्तीर्ण रही। जनपद स्तर पर इसवर्ष रुद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ पहले स्थान पर रहा।

परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइटों पर अपने परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा परिणामों की घोषणा के दौरान परिषद के निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. आरके कुंवर भी मौजूद थे।

इन साइटों पर देंखे परीक्षा परिणाम
www.ubse.uk.gov.in
www.uaresults.nic.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button