
Uttarakhand Board Result: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 06 जून (कल) को घोषित किया जाएगा। रामनगर में परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में घोषित होंगे।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने यह जानकारी मीडिया से साझा की। बताया कि 06 जून को अपराह्न 04 बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। बताया कि परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि परिषद ने 28 मार्च से 19 अप्रैल तक 1333 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षाएं आयोजित की थी। इस वर्ष हाईस्कूल में 1,29,778 और इंटरमीडिएट में 1,13,164 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी। बताया कि इसके बाद 25 अप्रैल से 09 मई तक मूल्यांकन कार्य किया गया।
परिषद की सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से तैयार किए गए हैं। सोमवार को रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और परिषद के निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. आरके कुंवर की उपस्थिति में परीक्षाफल घोषित किए जाएंगे।
इन साइटों पर देंखे परीक्षा परिणाम
www.ubse.uk.gov.in
www.uaresults.nic.in