Politics: टिहरी से विधायक किशोर उपाध्याय (MLA Kishor Upadhyay) ने एक बड़ा फैसला लिया है। जो कि आने वाले वक्त में एक नजीर बन सकता है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र में किशोर उपाध्याय ने स्पीकर से देहरादून की बजाए उन्हें नई टिहरी में आवास आवंटित करने की मांग की है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी में रहते हुए भी किशोर उपाध्याय का अपना अलग नजरिया रहा है। उनकी राजनीति के केंद्र में स्वयं की बजाए जनता रही है। वनाधिकारी आंदोलन इसबात की तस्दीक करती है। भाजपा में आने और फिर से विधायक निर्वाचित होने के बाद भी उनमें कोई बदलाव नहीं दिखता है। जिसके चलते अन्य राजनेताओं के बरक्स उनका नजरिया भी अलग ही है।
जब राज्य के अधिकांश विधायक जीतने के बाद देहरादून को ही अपना पहला डेरा बना लेते हैं, तब किशोर उपाध्याय ने खुद को जनता के बीच रखने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा है।
बकौल किशोर उपाध्याय, मुझे विधायक निवास देहरादून के स्थान पर मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नई टिहरी में आवास आवंटित किया जाए। इसके लिए जिलाधिकारी टिहरी को निर्देशित किया जाए। अगर मेरे नाम पर देहरादून में कोई आवास आवंटित है तो उसको भी निरस्त कर दिया जाए।