ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं अनूठे अंदाज में महंगाई का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को मिठाई बांटकर भाजपा के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में जुटे कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों को मिठाई भी बांटी। साथ ही आमजन से महंगाई के खिलाफ जागकर कांग्रेस के साथ खड़े होने का आह्वान किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि जनता ने भाजपा को जनादेश महंगाई के लिए नहीं दिया। जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं, तब भी भाजपा सरकार जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है। महंगाई से आम आदमी की जिंदगी बेहाल हो रही है। कहा कि आमजन के जागने की जरूरत है। इसीलिए हमने राहगीरों को मिठाई बांटी।
पूर्व पार्षद राहुल शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर हर सामान पर पड़ रहा है। खाने के तेल से लेकर मसाले, अनाज, कपड़े आदि सबकुछ महंगा होता जा रहा है। कांग्रेस महंगाई से मुक्ति के लिए अपने आंदोलन को गांवों तक पहुंचाएगी।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, विवेक तिवाड़ी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, राकेश सिंह, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमलेश शर्मा , विमला रावत, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, सतीश शर्मा, नंदकिशोर जाटव, अमित पाल, जयपाल सिंह, जतिन जाटव, जितेन्द्र जाटव, अमरदीप, राकेश वर्मा, देवेन्द्र कुमार, राजकुमार, अशोक शर्मा, सुमित त्यागी, सूरज बिश्नोई, सावित्री देवी, बृजभूषण बहुगुणा, हरिराम वर्मा, गोविन्द, त्रिलोकीनाथ तिवारी, अमरजीत सिंह, सिंहराज पोसवाल, बुरहान अली, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।