लायंस की नायाब पहल, जरूरतमंदों को 5 रुपये में भोजन
मेयर अनिता ममगाईं ने किया क्लब के स्टॉल का शुभारंभ

ऋषिकेश। सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने नायाब पहल शुरू की है। क्लब ने जरुरतमंदों के लिए पांच रुपये में खाने का इंतजाम किया है। संस्था ने हरिद्वार रोड पर शहर के बीचोंबीच खाने का स्टॉल का शुरू किया है, जिसका शुभारंभ सोमवार को मेयर अनिता ममगाईं ने किया।
संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित चोपड़ा के मुताबिक स्टॉल में पांच रुपये खर्च कर आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी शख्स खाना खा सकता है। संस्था ने 101 दिन इस स्टॉल को संचालित करने का संकल्प लिया है। साथ ही बताया कि जरूरतों को देखते हुए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह स्टॉल यात्रा के मद्देनजर है।
चोपड़ा की मानें, तो तीर्थदर्शन को लेकर आने वाले कई श्रद्धालु आर्थिक रूप कमजोर होते हैं। किसी तरह से वह रकम जुटाकर दर्शन को पहुंचते, मगर महंगे की खाने की वजह से उन्हें दिक्कत होती है। लिहाजा, उनके लिए यह स्टॉल खर्च को कम करने में मददगार के तौर पर साबित होने की उम्मीद है।
क्लब से जुड़े धीरज मखिजा ने बताया कि स्टॉल से सुबह 10 से शाम 5 बजे संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस प्रकार के कार्यों में सहयोग की अपील भी की है।
मौके पर कार्यक्रम संयोजक लविश अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, सचिव मंयक अरोड़ा, पंकज चंदानी, राही कपाड़िया, धीरज मखीजा, अभिनव गोयल, अरविंद किंगर, अतुल जैन, प्रतीक कालिया, ललित जिंदल, धीरज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।\