रायवाला। गन्ने के बकाया भुगतान और सप्लाई से नाराज किसानों ने डोईवाला मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसबीच किसानों के प्रतिनिधियों ने ऑफिस में अधिशासी निदेशक की गैर मौजूदगी पर भी नाराजगी जाहिर की। साथ ही किसानों की समस्याओं के हल नहीं होने पर 23 मार्च को ईडी ऑडिस के सामने किसान धरना देंगे।
सोमवार सुबह गन्ना सोसायटी के किसान सभागार में एकत्रित किसानों ने अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में गन्ना मिल कूच किया। इस दौरान अधिशासी निदेशक के कार्यालय मौजूद नहीं होने पर किसानों का पारा चढ़ गया। उन्होंने आफिस में मौजूद अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान दलजीत सिंह ने कहा कि गन्ना भुगतान को लेकर डोईवाला मिल अधिशासी निदेशक स्थानीय किसानों को झूठ बोलकर लगातार गुमराह कर रहे हैं। बताया कि पिछले दिनों किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान ईडी ने दिसंबर 2021 का भुगतान 12 मार्च तक करने का अपना ही वादा नहीं निभाया। अब किसान और झूब बर्दाश्त नहीं करेंगे।
किसान नेता उमेद बोरा, मोहित उनियाल और सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि ईडी क्षेत्र के भोलेभाले किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उनके रवैये से किसानों में रोष है। दूसरी ओर मिल को गन्ना सप्लाई के मिल में समय पर खाली नहीं होने से ट्रांसपोर्टर भी परेशान है।
किसान नेता ज़ाहिद अंजुम, बलबीर सिंह, याक़ूब अली, मनोज नौटियाल ने चेताया कि मिल प्रबंधन ने 15 जनवरी तक का बकाया भुगतान और सप्लाई को लेकर 22 मार्च तक सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो किसान अगले दिन अधिशासी निदेशक कार्यालय के सामने धरना देंगे। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सरजीत सिंह, अनूप पाल ने भी विचार रखे।
मौके पर जगजीत सिंह, किशन सिंह, शमशाद अली, शुभम काम्बोज, गुरदीप सिंह, हरबंश सिंह, अय्यूब हसन, जसबीर सिंह, श्याम लाल, इस्लामुद्दीन, गौरव मल्होत्रा, संगीत कुमार, सरबजीत सिंह आदि मौजूद थे।