
हल्द्वानी। जंगलों के बीच से गुजर रहे रेलवे ट्रेक हाथियों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। बावजूद इसके संबंधित महकमे कोई पुख्ता इंतजाम को तैयार नहीं दिख रहे। ऐसी एक घटना आज लालकुआं के सुभाष नगर में सामने आई। पुलिस चेकपोस्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। व
घटना सुभाषनगर पुलिस चेकपोस्ट के समीप सुबह साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। रेलवे ट्रेक के समीप से गुजर रहा एक नर हाथी अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना के बाद मौके से वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शुरू कर दिया। विभाग घटना की जांच में जुट गया है। हाथी उम्र 25 वर्ष के लगभग बताई जा रही है।
मालूम हो कि इस रेलवे ट्रेक पर पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से कई हाथियों की जान चली गई थी। इस ट्रेक के आसपास हाथियों के लिए कोई सुररिक्षत गलियारा नहीं होने के चलते अक्सर हादसे सामने आ रहे हैं। करीब छह महीने पहले भी काशीपुर-लालकुआं रेललाइन में ट्रेन की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत हो गई थी।