Rishikesh Assembly : ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गुमानीवाला में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान रावत ने कहा कि समूचे उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है। कांग्रेस को मिल रहा जनता का समर्थन इस बात की तस्दीक कर रहा है।
शनिवार को देरशाम पूर्व सीएम हरीश रावत ऋषिकेश विधानसभा के गुमानीवाला क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। कहा कि हमें जनता का प्यार और समर्थन दोनों मिल रहा है। कांग्रेस प्रदेश में भारी बहुमत से जीत रही है। कहा कि जनता भाजपा द्वारा लादी गई महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली से परेशान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए ऋषिकेश विधानसभा एक महत्वपूर्ण सीट है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां के मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को के पक्ष में वोट कर उन्हें विधानसभा भेजेंगे। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ता उनके आने से गदगद दिखे।
इसबीच जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के मार्गदर्शन में कांग्रेस सत्ता की तरफ बढ़ रही है। जनता से उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। ऋषिकेश में की जनता भी कांग्रेस साथ आ चुकी है।
मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण, जयेंद्र सिंह रावत, मनोज गुसाईं, कैलाश सेमवाल, रामकुमार सेंगर, देवेंद्र बेलवाल, शंभू शंकर, धर्मेंद्र, धीरज, हीरा सिलस्वाल, अरुण बिष्ट आदि मौजूद रहे।