उत्तराखंडदेशयात्रा-पर्यटन

Big Breaking: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित

बसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राजमहल में निकाला गया मुहूर्त

Chardham Yatra Uttarakhand: नरेंद्रननगर। इसवर्ष विश्व प्रसिद्ध तीर्थ बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोलने की तिथि की घोषणा हो गई है। मंदिर के कपाट 8 मई को प्रातः 6.15 बजे दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। वहीं, 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन से चारधाम यात्रा का भी श्रीगणेश हो जाएगा। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। जबकि केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि का निर्धारण महाशिवरात्रि के दिन ऊखीमठ किया जाएगा।

आज बसंत पंचमी पर्व के दिन नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में महाराजा मनुजेंद्र शाह की उपस्थिति में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने गणेश एवं पंचाग पूजा के उपरांत बदरीनाथ धाम के कपाटोद्धाटन का मुहूर्त तय किया। कपाट खोलने की तिथि और मुहूर्त का निर्धारण महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्मकुंडली और ग्रह नक्षत्रों के आधार पर किया जाता है।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 8 मई को प्रातः 6.15 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोलने की तिथि का निर्धारण किया गया है। महाराजा मनुजेंद्र शाह ने परंपरा के तहत इसकी विधिवत घोषणा की। बताया कि इसके अलावा आज अभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तिथि 22 अप्रैल निश्चित की गई। इस दिन राजमहल में सुहागन महिलाओं द्वारा पिरोया जाएगा। इसके लिए डिमरी धार्मिक पंचायत द्वारा आज गाडू घड़ा तेल कलश राजमहल पहुंचा दिया गया।

इस अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के मुख्य आराधक रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, विशेष कार्याधिकारी राकेश सेमवाल, ठाकुर भवानी सिंह, भास्कर डिमरी, श्रीनिवास पोस्ती, वीरेंद्र सिंह असवाल, राजपाल जरदारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button