ऋषिकेश। देहरादून में 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा की सफलता के लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। कार्यकर्ता गांवों से रैली के लिए अधिक से अधिक लोगों जुटाने का काम करेंगे।
कांग्रेस के श्यामपुर स्थित कार्यालय में रैली को लेकर बैठक आयोजित की गई। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि विजय सम्मान रैली के लिए बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। गांवों से बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगे। बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों से देहरादून आने वाले लोगों को एक दिन पहले ऋषिकेश में ठहराया जाएगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि राहुल गांधी की रैली के लिए कांग्रेसजन एकजुटता से तैयारियों में सक्रिय हैं। क्षेत्र से महिलाएं, युवा और अन्य लोग भारी तादाद में राहुल गांधी की रैली में शिरकत करेंगे। रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कि राहुल गांधी की जनसभा को कामयाब बनाया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत और कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि रैली को लेकर बुधवार को ऋषिकेश में भी बैठक होगी। मौके पर पूर्व क़ाबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, जयसिंह रावत, मनोज गुसाईं, गोकुल रमोला, सनमोहन सिंह रावत, सोहन सिंह रौतेला, गब्बर कैंतुरा, त्रिलोक खरोला, कृपाल सिंह सरोज, अब्बल सिंह कैंतुरा, रतनदेव रयाल, देवेंद्र बैलवाल, सतीश रावत, देवीप्रसाद व्यास, देवेंद्र सिंह, शोभा भट्ट, शशि भट्ट, जितेंद्र त्यागी, वीरेंद्र सिंह, यशपाल पंवार, बाबूलाल, विजयपाल पंवार, विनोद सिंह आदि मौजूद थे ।