सिलक्यारा के मजदूरों से मिले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में भर्ती हैं सुरंग से निकाले गए 41 श्रमिक

Silkyara Tunnel Rescue : चिन्यालीसौड़। जनपद उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए श्रमिकों से मुलाकात की। उन्होंने 17 दिन तक हौसला रखने पर मजदूरों की पीठ थपथपाई। श्रमिकों ने भी टनल से सकुशल निकाले केंद्र व उत्तराखंड सरकार का आभार जताया।
बुधवार सुबह प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल श्रमिकों से मिलने स्वास्थ्य केंद्र के विशेष वार्ड पहुंचे। यहाँ श्रमिकों ने बातचीत में उन्होंने बताया कि घटना के बाद सरकार ने देश की सभी एजेंसियों और विदेश के एक्सपर्ट को रेस्क्यू के लिए बुलाया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वह खुद भी यहां कैम्ंप किए रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे थे। पीएमओं के अधिकारी यहां पहुंचे।
प्रभारी मंत्री ने श्रमिकों से उनके 17 दिन के अनुभव भी जाने। उन्होंने मौके पर मौजूद परिजनों से भी बातचीत की। मंत्री ने डॉक्टरों की टीम को भी धन्यवाद दिया। अग्रवाल ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का भी आभार जताया।