
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में टॉप टेन में शामिल रहे डीएसबी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र अनिकेत अवस्थी का अभिनंदन किया।
डॉ. नेगी ने कहा कि अनिकेत अवस्थी का महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट देश के सबसे बड़े टीवी शो में शामिल होना तीर्थनगरी के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। कहा कि अनिकेत ने फास्टेस्ट फिंगर राऊंड के टॉप टेन में जगह बनाकर तीर्थनगरी को गौरव का एक मौका दिया है।
इस दौरान अनिकेत ने टीवी शो ‘केबीसी’ तक पहुंचने के सफर की दास्तां साझा की। बताया कि केबीसी तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब तैयारी की थी। उनका सपना था कि वह एक बार महानायक अमिताभ बच्चन से मिल सके। जिसके साकार होने पर वह बहुत खुश हैं।
बता दें कि होनहार अनिकेत कराटे में ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इसी वर्ष उन्होंने दो बार राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी हासिल किया।
अभिनंदन के अवसर पर अनिकेत की दादी मनोरमा अवस्थी, पिता अशोक अवस्थी, माता भावना अवस्थी, बहन सुहासिनी, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा आदि मौजूद थे।