सचिवालय घेराव को निकले तीर्थ पुरोहित की पुलिस से धक्का मुक्की
नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भी पहुंचे समर्थन में, धरने पर साथ बैठे
• देवस्थानम बोर्ड पर तीर्थ पुरोहित आर-पार के मूड में, बाहों पर बांधी काली पट्टियां
देहरादून। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित अब आरपार की लड़ाई के मूड में लग रहे हैं। आज उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड सचिवालय कूच किया है। इस दौरान पुलिस के बैरिकेड पर रोके जाने पर उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। जिसके बाद तीर्थ पुरोहित वहीं धरने पर बैठ गए। इसबीच नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भी तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में उनके बीच पहुंचे। उन्होंने भी धरना दिया।
उत्तराखंड के चारों धामों से जुड़े तीर्थ पुरोहित और हकहकूकधारी देवस्थानम बोर्ड के लागू होने के पहले दिन से इसके पक्ष में नहीं हैं। चारों धामों में इसबीच जारी आंदोलन अब देहरादून पहुंच चुका है। उन्होंने बोर्ड के लागू होने की तारीख को काला दिवस के रूप में मनाने के साथ ही इस दिन सचिवालय कूच का निर्णय लिया था।
आज तीर्थ पुरोहितों ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच किया। इससे पहले ही पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह वहीं धरने पर बैठ गए। चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत का कहना है कि देवस्थानम प्रबंधन एक्ट 2019 को रद्द करने के अलावा और कुछ मंजूर नहीं।
उधर, तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में धरनास्थल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि चुनाव करीब देख अब पुनर्विचार की बात कही जा रही है। कृषि कानूनों पर भी पहले मोदी सरकार ने टालमटोल किया, और जब पांच राज्यों में सूपड़ा साफ होने की रिपोर्ट मिली, तो कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों का हरकदम पर साथ देने की बात भी कही। वहीं, आम आदमी पार्टी के स्थानीय लीडरशिप ने मौके पर पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों के साथ धरना दिया।