Pithoragarh: गुरना के पास सोमवार को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्विफ्ट डिजायर कार के घटनास्थल से एसडीआरएफ की टीम ने तीसरा शव आज बरामद किया।
बीते सोमवार को आपदा प्रबंधन से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गुरना के पास एक कार खाई में गिर गई है। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर सर्चिंग शुरू की। सर्चिंग में कार 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त मिली।
इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा घिरने के कारण टीम कार से दो शवों को ही बाहर निकाल सकी। एसडीआरएफ की टीम ने शवों को पुलिस के सुपुर्द किया। मंगलवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा से सर्च कर एक और शव को बरामद किया।
मृतकों की पहचान नीरज सौन (38) पुत्र भूपेंद्र सौन, धीरज सौन (28) पुत्र प्रकाश सौन और सुरेश सिंह मेहता (34) पुत्र चंद्रसिंह मेहता के रुप में हुई।