ऋषिकेश। चमोली में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी से जुड़ा प्रकरण अब पहाड़ से मैदान के करीब पहुंच गया है। उनके पति पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने प्रेसवार्ता कर बदरीनाथ विधायक पर साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने रजनी की बजाए सरकार से विधायक के कार्यकाल में इस्तेमाल निधि की न्यायिक जांच की मांग की है।
दूनमार्ग स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने बताया कि साल 2011-12 में रजनी भंडारी पर नंदा राजजात यात्रा में अनियमितता का आरोप लगाया था, जिसकी बाकायदा जांच हुई और तहकीकात भी दो आईएएस अधिकारी ने की।
बताया कि उनकी रिपोर्ट में अनियमितता की कहीं कोई बात सामने नहीं आई, लेकिन अब चुनाव नजदीक हैं, तो फिर इस मामले को बेवजह उठाया जा रहा है। उन्होंने इस बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट की साजिश करार दिया है।
भंडारी के मुताबिक विधायक ने इस मामले में खुद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। बावजूद चार साल तक कुछ नहीं है। लिहाजा, अब चुनाव नजदीक हैं, तो वह मेरी लोकप्रियता से घबरा गए हैं और मुझे व कांग्रेस को रोकने के लिए यह साजिशें रच रहे हैं।
उन्होंने अनियमिता का आरोप लगाते हुए सरकार से विधायक के कार्यकाल में निधि से हुए कार्यों की जांच की मांग उठाई है। बोले, रजनी भंडारी को जबरन हटाने का प्रयास किया गया, तो वह अदालत का दरवाजा खुला है।
मौके पर नगरपंचायत स्वर्गाश्रम अध्यक्ष माधव अग्रवाल, कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, पार्षद मनीष शर्मा, हरीश ग्वाड़ी आदि मौजूद थे।